भारत में आज से iOS 26 अपडेट जारी, जानें डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और सपोर्टेड iPhone मॉडल्स

Jitendra Kumar Sinha
0

 



आज, 15 सितंबर 2025 को भारत में iPhone यूजर्स के लिए iOS 26 अपडेट जारी किया जा रहा है। यह नया सॉफ़्टवेयर अपडेट A13 चिपसेट या उससे उच्चतर क्षमता वाले उपकरणों के लिए उपलब्ध होगा, अर्थात् यह iPhone 11 और इसके बाद के मॉडल्स पर सपोर्ट करेगा; जबकि iPhone Xs, Xs Max और XR इस अपडेट को प्राप्त नहीं करेंगे। यदि आप अपने iPhone को अपडेट नहीं करना चाह रहे हैं, तो “Settings > General > Software Update > Automatic Updates” में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट बंद किया जा सकता है, लेकिन सुरक्षा अपडेट्स (Security Responses and system files) वाले विकल्प को चालू रखना ज़रूरी है। इस अपडेट का साइज काफी बड़ा है, इसलिए इंस्टॉल करने से पहले डिवाइस पर पर्याप्त खाली स्टोरेज होना आवश्यक है, साथ ही तेज इंटरनेट से कनेक्टिविटी और पर्याप्त चार्ज की स्थिति भी होनी चाहिए। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि नया अपडेट तुरंत इंस्टॉल न करें क्योंकि नए वर्ज़न में शुरुआत में बग्स की संभावना होती है—कुछ दिन प्रतीक्षा के बाद इंस्टॉल करना बेहतर हो सकता है। iOS 26 को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की प्रक्रिया सरल है: Settings ऐप में जाकर General > Software Update पर टैप करें और जब “Download & Install” का विकल्प दिखाई दे, तो उसे चुनें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि फोन चार्ज हो और संभव हो तो वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा हो। इस तरह आप iOS 26 नए फीचर्स के साथ सुरक्षित रूप से इंस्टॉल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top