पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने RJD अध्यक्ष तेजस्वी यादव से सख्त सवाल पूछते हुए कहा कि राजद के पोस्टरों से उनके माता-पिता — लालू और राबड़ी प्रसाद यादव — की तस्वीरें क्यों हटा दी गईं और तेजस्वी से पहले जाकर यह प्रश्न पूछा जाए; उन्होंने तेजस्वी को तंज कसते हुए 'जयचंद' भी कहा।
तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि उनके माता-पिता किसी अलग राजनीतिक दल के हैं और इसलिए वे अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीर कैसे लगा सकते हैं; उनका दावा था कि यह उनकी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं होगा।
उनका यह बयान तब सामने आया जब पत्रकारों ने उनसे जनशक्ति जनता दल के पोस्टरों में लालू-राबड़ी की तस्वीर गैरमौजूदगी के बारे में पूछा — तेज प्रताप ने जवाब में कहा कि तेजस्वी की होर्डिंगों पर भी माता-पिता की तस्वीरें नहीं हैं और वह अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, जो उनके दिल में हमेशा मौजूद हैं।
यह बहस राजनीतिक संकेतों और पार्टी ब्रांडिंग की रणनीति के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है — पोस्टरों से एक पेंटिंग हटाना या रखना, कुछ के लिए सिर्फ डिज़ाइन बात है और कुछ के लिए भावनात्मक पहचान का सवाल। तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि वे अपने परिवार और अपनी राजनीति को अलग रखते हुए बातें देखना चाहते हैं।
यह रिपोर्ट 27 सितंबर 2025 को प्रकाशित हुई और तेज प्रताप के बयान का एक हिस्सा उनके X (पूर्व ट्विटर) हैंडल और ANI के वीडियो पोस्ट से भी साझा किया गया है।
