भारत को चीन से दूर रखना चाहते ट्रंप, QUAD को मजबूत करने जल्द आएंगे भारत

Jitendra Kumar Sinha
0

 



अमेरिका का इरादा है कि भारत को चीन से दूर रखा जाए और QUAD (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) को और सशक्त बनाया जाए। ट्रंप प्रशासन अमेरिका-भारत रिश्तों को सुधराने की कोशिश कर रहा है जो हाल ही में टैरिफ विवादों की वजह से प्रभावित हुए थे। न्यू एंबेसडर‐नॉमिनी सर्जियो गोर ने कहा है कि ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं और QUAD की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि QUAD की निरंतरता और उसके सशक्तिकरण के लिए ट्रंप पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पिछले साल QUAD सम्मेलन भारत में होना था, लेकिन विदेश यात्रा और चुनावी व्यस्तताओं की वजह से वह अमेरिका में शिफ्ट हो गया था।


अमेरिका की कोशिश है कि भारत-अमेरिका संबंध इतने घनिष्ठ हों कि भारत चीन से दूरी बनाए। टैरिफ के मामले में मतभेद रहे हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच गहरा भरोसा है और ये मतभेद रिश्तों को पूरी तरह से खराब नहीं कर पाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top