बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (INDIA गठबंधन) ने आखिरकार सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है। सूत्रों की मानें तो इस गठबंधन में RJD, कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों का विभाजन कर लिया गया है, और बाकी छोटे दलों की हिस्सेदारी को लेकर केवल कुछ अंतिम बिंदुओं पर ही बहस बाकी है।
बताया जा रहा है कि RJD को गठबंधन के भीतर सबसे बड़ी हिस्सेदारी दी गई है क्योंकि यह इस गठबंधन में प्रमुख आधार है। कांग्रेस और वाम दलों को उनके दबदबे और इलाकाई आधार को देखते हुए सीटें मिली हैं। छोटे दलों — जैसे VIP और अन्य घटक दल — को भी न्यूनतम हिस्सेदारी देने पर सहमति बनी है, ताकि गठबंधन में शोर-शराबा कम हो।
इसके बावजूद, अभी भी कुछ सीटें ऐसी हैं जहां किन्हीं हालातों पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है — विशेष रूप से वे क्षेत्र जहाँ दोनों पक्षों का दावा मजबूत है।
