बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन द्वारा गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री फेस होंगे’ का ऐलान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने किया।
मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं क्या करूँ? मुझे महुआ में कोई चुनौती नहीं है। मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता… हमारा एजेंडा सिर्फ बिहार के लिए काम करना है।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता क्या मूड में है यह तो समय बताएगा। 14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा।
इससे पहले एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था, “एक तरफ एनडीए है जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है … दूसरी तरफ लाठियाँ भाँज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें लेकिन पीठ पीछे एक-दूसरे की खाल खींच रहे हैं।”
तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता का मूड क्या है और मतदान में क्या होगा, यह समय तय करेगा।
