चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा करेगा। 243 सदस्यीय विधानसभा का कामकाज 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राजनीतिक दलों ने आग्रह किया है कि छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराए जाएँ, ताकि बढ़ती मतदाता भागीदारी सुनिश्चित हो सके क्योंकि त्योहारों के दौरान बाहर रहने वाले लोग घर लौटते हैं।
पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 के समय तीन चरणों में सम्पन्न हुए थे, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस बार कई दल एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और आज आयोग इस पर अंतिम निर्णय जारी करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पहले बिहार का दौरा किया, विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अधिकारियों को दिशा दी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, पर एक नया बदला “जन सुराज पार्टी” (प्रशांत किशोर की पार्टी) भी उभर रही है, जो खुद को बिहार में एक विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहती है।
पिछली विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत बनाया था, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं। राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
