भारतीय रेलवे ने बोगियां, इंजन और रेल उपकरण 16 देशों को बेचे, मेक इन इंडिया से बढ़ी वैश्विक पहचान

Jitendra Kumar Sinha
0

 




भारतीय रेलवे “मेक इन इंडिया — मेक फ़ॉर द वर्ल्ड” पॉलिसी के तहत अब 16 देशों को बोगी, डिब्बे, इंजन और अन्य रेल उपकरण निर्यात कर रहा है।


मेट्रो ट्रेन के डिब्बे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा को भेजे गए हैं, बोगी ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस व ऑस्ट्रेलिया को निर्यात किए गए हैं प्रोपल्शन सिस्टम (जो चलने की शक्ति देते हैं) फ्रांस, मेक्सिको, रोमानिया, स्पेन, जर्मनी और इटली को भेजे गए हैं।


यात्री डिब्बे मोज़ाम्बिक, बांग्लादेश और श्रीलंका को भेजे गए हैं। रेल इंजन मोज़ाम्बिक, सेनेगल, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश और गिनी गणराज्य को निर्यात किए गए हैं। जून में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मढ़ौरा लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र से गिनी गणराज्य को निर्यात होने वाले पहले इंजन को हरी झंडी दिखाई थी, और अब तक छह इंजन सफलतापूर्वक गिनी भेजे जा चुके हैं।


इस बीच, रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,735 सहायक लोकोपायलटों की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है, जिससे ड्राइवर बल में रिक्त स्थान कम होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top