चुनाव से पहले बिहार सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बना दिया गया है और उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। उनकी जगह अनिमेष पराशर को पटना का नया प्रमंडलीय आयुक्त नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है।
हिमांशु शर्मा को जीविका के मुख्य कार्यपालक पद से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। शीर्षत कपिल अशोक, जो पहले से बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक हैं, अब कॉम्फेड (CONFED) के प्रबंध निदेशक भी होंगे। यशपाल मीणा को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव रहते हुए पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा दो अन्य तबादले भी किए गए हैं। मोतिहारी–पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा को खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। वहीं, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।
इन फेरबदल का मकसद चुनावी माहौल में प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करना तथा शासन-प्रशासन के कामकाज को निर्बाध बनाए रखना बताया जा रहा है।
