चिराग पासवान का विपक्ष पर पलटवार: एनडीए में दरार देखने वाले सपने में जी रहे हैं, गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पटना से मिली रिपोर्ट के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन तमाम राजनीतिक विश्लेषकों और विपक्षी दलों को जवाब दिया है जो एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में दरार या मतभेद देखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किसी तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश नाकाम रहेगी।


चिराग पासवान ने यह बयान तब दिया जब कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सहयोगी दलों के बीच तालमेल में कमी दिख रही है। उन्होंने इन दावों को “कल्पना पर आधारित राजनीति” बताया और कहा कि एनडीए में जितनी मजबूती आज है, उतनी पहले कभी नहीं थी।


उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल एक समान उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं — बिहार के विकास, सुशासन और सामाजिक स्थिरता के लिए। चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि एलजेपी (रामविलास) बिहार में एनडीए का हिस्सा है और रहेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ राजनीतिक दल इस गठबंधन में “दरार का भ्रम” पैदा करके अपना राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं, लेकिन जनता सच्चाई जानती है।


नीतीश कुमार और चिराग पासवान के रिश्तों पर मीडिया के लगातार उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि मतभेद और चर्चा लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि गठबंधन में दरार है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए सरकार पर भरोसा करती है और आने वाले चुनावों में फिर से एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।


चिराग ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो वे गठबंधन की एकता पर सवाल उठाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने बार-बार दिखाया है कि वे विकास, स्थिरता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को प्राथमिकता देते हैं, न कि झूठे आरोपों को।


उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगले कुछ महीनों में एनडीए की संयुक्त बैठकों और रैलियों से विपक्ष को साफ संदेश मिल जाएगा कि यह गठबंधन पहले से अधिक मजबूत है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top