असीम मुनीर बोले, ‘हम भारत के हर कोने तक मार कर सकते हैं’

Jitendra Kumar Sinha
0

 




भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा पाकिस्तान को “नक्शे से मिटाने” जैसी चेतावनियों के बाद, पाकिस्तानी सेना ने अपना पहला उत्तर जारी किया। पाक सेना ने कहा है कि भारत द्वारा आपत्तिजनक बयानबाज़ी करना शांति और स्थिरता को खतरे में डालने जैसा है। यदि दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ, तो यह “बहुत विनाशकारी” होगा। पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्ट किया कि वह पीछे नहीं हटेगी और किसी भी हिचकिचाहट के बिना निर्णायक जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई “मिटाने की” स्थिति आती है, तो असर दो तरफा होगा—भारत को यह जान लेना चाहिए।


पाकिस्तान ने बताया कि भारतीय नेताओं और सुरक्षा बलों के ये बयान “उत्तेजक” और “जोखिम भरे” हैं, जिनका मकसद शायद युद्ध का बहाना तैयार करना हो। पाक सेना का यह भी कहना है कि अब उन्होंने एक “नया सामान्य” (new normal) अपनाया है — प्रतिक्रिया अब तेज, निर्णायक और ध्वंसात्मक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top