अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच डूरंड लाइन की सीमा पर फिर से भीषण झड़प शुरुआत हो गई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, स्पिन बोल्डक इलाके में सुबह करीब 4 बजे से दोनों पक्षों के बीच गोलियों और तोपों का आदान-प्रदान जारी है। टोलो न्यूज ने बताया कि सूचना प्रमुख अली मोहम्मद इकबाल के मुताबिक लड़ाई में हल्के और भारी दोनों तरह के हथियार इस्तेमाल हो रहे हैं और पाकिस्तानी सेना तोपों से दाग रही है।
अब तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तोपखाने की गोलीबारी और लड़ाई के कारण स्थानीय लोग घर छोड़कर भागने लगे हैं। स्पिन बोल्डक के अलावा चमन के पास भी झड़पें जारी हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना को इस हमले में भारी नुकसान हुआ है।
गत शाम अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया था। खोस्त प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि रात के हमले में पाकिस्तानी सेना के करीब 7 जवान मारे गए। अफगान पक्ष ने बताया कि पाक ने पहले हमला किया लेकिन उन्हें नाकाम किया गया, फिर बदले में हमला किया गया।
पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव तब बढ़ा जब पिछले सप्ताह पाक वायु सेना ने काबुल में हवाई हमला किया, जिसमें कथित तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाया गया। नूर वली ने ऑडियो जारी कर इन हमलों को खंडित किया था। इसके उत्तर में तालिबान ने 11 और 12 अक्टूबर की रात को पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सीमा क्षेत्र में कई हमले किए। तालिबान का दावा है कि इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के 59 जवान मारे गए जबकि अफगान पक्ष के 9 कर्मियों की मौत हुई। उन्हें कहना है कि कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता पर हमले रोके गए।
