पटना मेट्रो का पहला चरण शुरू: न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक चलेगी ट्रेन, किराया 15 से 30 रुपये

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पटना में मेट्रो रेल सेवा का पहला चरण आज से आम जनता के लिए शुरू हो गया है। इस चरण में मेट्रो न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन के बीच चलेगी। बीच में एक स्टेशन जीरो माइल होगा। यानी इस रूट में कुल तीन स्टेशन हैं — न्यू आईएसबीटी → जीरो माइल → भूतनाथ


मेट्रो की सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। पहले चरण में हर 15 मिनट पर ट्रेनें चलेंगी और बाद में इसे 10 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है।


मेट्रो का किराया न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये रखा गया है। यात्रियों को टिकट के रूप में क्यूआर कोड टोकन दिए जाएंगे, जो एक घंटे के लिए मान्य होंगे। इन टोकनों को प्रवेश और निकास द्वारों पर लगे मशीन से स्कैन करना होगा। अगर यात्री एक घंटे से अधिक देर तक रुकते हैं, तो टोकन अमान्य हो जाएगा।


पहले चरण के बाद मेट्रो को भूतनाथ से पटना जंक्शन और फिर पटना जंक्शन से बैली रोड होते हुए दानापुर कैंट तक विस्तारित किया जाएगा। पूरा नेटवर्क बनने पर शहर के प्रमुख इलाकों — न्यू आईएसबीटी, कंकड़बाग, पटना जंक्शन, डाकबंगला, बेली रोड, दानापुर — को जोड़ा जाएगा।


सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और आरपीएफ की तैनाती की गई है, और सभी स्टेशनों पर 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top