बिहार चुनाव 2025 को लेकर राहुल गांधी की रणनीतिक देरी ने महागठबंधन के भीतर असंतोष को जन्म दे दिया है। आरजेडी को लग रहा है कि कांग्रेस की सुस्ती से विपक्षी एकता कमजोर पड़ रही है। लेखक का कहना है कि राहुल की यह "वेट एंड वॉच" नीति कांग्रेस को और हाशिये पर धकेल रही है, जबकि जेडीयू-बीजेपी पहले से चुनावी मोड में हैं। महागठबंधन के कई नेता मानते हैं कि कांग्रेस का यह ढुलमुल रवैया सहयोगियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
