बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10-सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा दिया गया यह आदेश उसी आवास को खाली कराने से संबंधित है, जिसमें उन्हें वर्तमान में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आरक्षित बंगले के रूप में आवंटित किया गया था।
सरकारी आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब उसी स्थान से हटकर नए आवास में शिफ्ट होना होगा। उन्हें हाल ही में 39 हार्डिंग रोड पर नया आवास मिल गया है। प्रमुख वजह यह बताई गई है कि राबड़ी देवी अब विधान परिषद में नेता विरोधी दल की भूमिका निभा रही हैं और पहले वाले आवास का आरक्षण केवल पूर्व मुख्यमंत्री पदधारियों के लिए था।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि वे 2005 से ही 10-सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में रह रही थीं। साथ ही विभाग ने अन्य मंत्रियों तथा पदाधिकारियों को नए सरकारी आवास आवंटित करना भी शुरू कर दिया है — उदाहरण स्वरूप उप मुख्यमंत्री को 5 देशरत्न मार्ग, मंत्री को 3 स्ट्रैंड रोड, अन्य को नेहरू पथ, पोलो रोड आदि पर बंगला दिया गया है।
