राबड़ी देवी की सरकारी बंगला-रहने की दिक्कत आज उस समय सुर्खियों में आ गई जब सरकार ने उनके 20 साल से चले आ रहे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का आदेश दिया।
उनके लिए 39 हार्डिंग रोड पर नया सरकारी बंगला आवंटित किया गया है, जो अब उनकी वर्तमान राजनीतिक हैसियत (विधान परिषद में विपक्षी दल की नेता) के अनुसार है।
लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस आदेश का विरोध करते हुए ऐलान किया कि वे 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला नहीं खाली करेंगे — चाहे कुछ भी हो जाए।
RJD के बिहार अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की भावना” बताते हुए कहा कि यह फैसला सिर्फ नीतीश कुमार की सरकार द्वारा अपने राजनीतिक हित के लिए किया गया है।
RJD का कहना है कि पिछले 20 सालों में कई सरकारें बदल चुकी हैं — फिर ऐसे कौन से नियम थे जिनके तहत बंगला खाली कराने का काम अब अचानक किया जा रहा है?
