स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल शादी टली: स्वास्थ्य संकट और अफवाहों के बीच परिवारों ने ली सांस

Jitendra Kumar Sinha
0



स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पिछले हफ्ते तय थी, लेकिन सांगली में समारोह शुरू होने से ठीक पहले हालात ऐसे बदले कि पूरी रस्म टालनी पड़ी। मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उसी तनाव के बीच पलाश मुच्छल भी अस्वस्थ हो गए और मेडिकल इमरजेंसी के चलते पूरा कार्यक्रम परिवारों ने मिलकर रोक दिया। इसके बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया से शादी और प्री-वेडिंग से जुड़ी सारी पोस्ट हटा दीं, जिससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं। इसी दौरान पलाश की पुरानी तस्वीरें और कुछ कथित चैट्स वायरल होने लगीं, जिनमें एक इंस्टाग्राम यूज़र मैरी डी’कोस्टा का नाम भी उछाला गया। हालांकि मैरी ने सार्वजनिक रूप से साफ किया कि उसने पलाश को केवल एक महीने जाना, वे कभी मिले नहीं, और उसकी पोस्ट्स को गलत संदर्भ देकर उछाला जा रहा है। उधर पलाश की चचेरी बहन नीति तक ने कहा कि बिना सच जाने लोग आरोप न लगाएँ, परिवार पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। स्थिति इतनी उलझी कि बाहर के लोग रिश्ते पर टिप्पणी करने लगे, जबकि अंदर की हकीकत सिर्फ यह थी कि दोनों परिवार स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे थे। मंधाना के पिता अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और ठीक हैं, जबकि पलाश की माँ ने साफ बताया कि शादी स्थगित करने का फैसला उन्होंने खुद लिया था ताकि दोनों तरफ की सेहत और हालात पहले सामान्य हो सकें। फिलहाल न नई तारीख तय हुई है, न किसी भी तरह की आधिकारिक सफाई आई है। दोनों परिवार शांतिपूर्वक हालात सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया की अफवाहें वास्तविकता से कोसों दूर घूम रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top