रोमांस और कॉमेडी का तड़का है - “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी”

Jitendra Kumar Sinha
0




हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज होकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही है। कॉमेडी, रोमांस और रिश्तों के उलझाव से भरपूर यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एकदम परफेक्ट है जो हल्के-फुल्के मनोरंजन के साथ एक प्यारी-सी प्रेम कहानी देखना चाहते हैं। निर्देशन की कमान थामी है शशांक खेतान ने, जो पहले भी यंगस्टर्स के बीच लोकप्रिय रोमांटिक फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

फिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने-अपने असफल रिश्तों से तंग आ चुके हैं। सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जाह्नवी कपूर), दोनों के दिल प्यार में चोट खा चुका है और दोनों अपनी-अपनी एक्स मंगेतर से बदला लेने की सोच रखता है। इसी बदले की भावना से जन्म लेता है उनका नकली रिश्ता।

शुरुआत में यह रिश्ता सिर्फ दिखावे का खेल होता है, सोशल मीडिया पर पोस्ट, लोगों के सामने रोमांटिक ड्रामा, सब कुछ प्लान्ड। लेकिन धीरे-धीरे इस दिखावे में एक ऐसी गर्माहट आ जाती है जो दोनों के दिलों को पिघला देता है। फिल्म का इंटरवल आते-आते यह नकली रिश्ता असली प्यार में बदलने लगता है। फिर कहानी में ट्विस्ट आता हैं। क्या दोनों अपने एक्स से बदला ले पाता है? क्या उनका प्यार टिक पाता है या फिर असल जिंदगी की उलझनें सब बिगाड़ देती हैं?

वरुण धवन ने फिर साबित किया है कि रोमांटिक-कॉमेडी उनके लिए सबसे नैचुरल जॉनर है। सनी का मासूम, शरारती और इमोशनल अवतार पूरी फिल्म का दिल है। जाह्नवी कपूर ने तुलसी के रूप में एक खूबसूरत, संवेदनशील और मजबूत लड़की का किरदार निभाया है। वरुण के साथ उनकी कैमिस्ट्री खूब जमती है। सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे प्रतिभाशाली कलाकार फिल्म में ताजगी और हास्य का बेहतरीन डोज जोड़ते हैं।

शशांक खेतान का निर्देशन फिल्म को एक हल्का, रंगीन और भावनात्मक टच देता है। कहानी भले ही एक कॉमन रोम-कॉम जोन से आती है, लेकिन इसकी प्रस्तुति और कलाकारों की एनर्जी इसे ताजा बना देती है। फिल्म के गाने भी दिल छू जाता है। कुछ दिल को छू लेने वाले रोमांटिक ट्रैक और कुछ डांस नंबर, जो माहौल को जीवंत कर देता है।

जिन दर्शकों ने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, उनके लिए यह खुशखबरी है। अब यह फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होने जा रही है। घर बैठे हंसी, रोमांस और मजेदार नोकझोंक से भरी यह कहानी मन जरूर खुश कर देगी।  “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” एक हल्की-फुल्की, दिल को छूने वाली और पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। प्यार, रिश्ते और बदले का यह अनोखा मिश्रण युवा दर्शकों के बीच जरूर हिट रहेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top