जेएनयू में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नौ परियोजनाएं, शिक्षा और शोध को मिलेगा नया आयाम

Jitendra Kumar Sinha
0

 


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), जो अब तक सामाजिक विज्ञानों, मानविकी और वैचारिक बहसों के लिए अधिक प्रसिद्ध रहा है, अब एक नए शैक्षणिक और तकनीकी परिवर्तन की ओर अग्रसर है। 483.66 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई है नौ नवाचारपरक परियोजनाएं विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, प्रबंधन और विज्ञान क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान के भविष्य को आकार देने जा रही हैं।

हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी (HEFA) के अंतर्गत जेएनयू ने 483.66 करोड़ की लागत से नौ अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू किया हैं। इस योजना का उद्देश्य देश की उच्च शिक्षा संस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जेएनयू के कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित के नेतृत्व में विश्वविद्यालय शिक्षा, नवाचार और स्टार्टअप को एकीकृत रूप से बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा रहा है।

इन्क्यूबेशन सेंटर 4,000 वर्ग मीटर में फैला होगा और इसकी अनुमानित लागत 17.69 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य है कि छात्रों और शोधकर्ताओं को स्टार्टअप आरंभ करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करना। सहकार्यशील स्थान (Co-working space), प्रोटोटाइप निर्माण प्रयोगशाला (Prototype lab), निवेशक संपर्क प्रकोष्ठ (Investor Engagement Cell) और मेटरिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं देना। यह सेंटर जेएनयू को राष्ट्रीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना देगा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा।

अब तक जेएनयू में सभी छात्रावास साझा होते रहे हैं, लेकिन पहली बार इंजीनियरिंग और प्रबंधन जैसे विशेष पाठ्यक्रमों के लिए समर्पित छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है। एमबीए और इंजीनियरिंग की फीस जेएनयू के अन्य पाठ्यक्रमों की तुलना में कई गुना अधिक है। छात्रों को अधोसंरचना की कमी की शिकायत रही है। अब छात्रों को समुचित वातावरण, सुविधाएं और अकादमिक सहयोग मिलेगा। छात्र अब गुणवत्तापूर्ण आवास में रहकर बेहतर अध्ययन कर सकेंगे। मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा मिलेगा। देशभर से आने वाले प्रबंधन छात्रों को उत्कृष्ट अधोसंरचना मिलेगी। केस स्टडी, परियोजनाएं और इंटर्नशिप को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top