पटना नगर निगम (PMC) ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए 30 जून तक संपत्तिकर पर 5% की छूट देने की घोषणा की है। इस छूट का लाभ अप्रैल से जून तिमाही के दौरान संपत्तिकर भरने वाले नागरिकों को मिलेगा। अब जबकि छूट की अंतिम तारीख नजदीक है, निगम प्रशासन ने आमजनों की सुविधा के लिए रविवार और छुट्टियों में भी टैक्स काउंटर खुले रखने का फैसला किया है।
PMC ने अप्रैल में घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से 30 जून के बीच संपत्तिकर भरने वालों को कुल बकाया पर 5% की छूट दी जाएगी। यह योजना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और 30 जून के बाद यह छूट समाप्त हो जाएगी। जुलाई से सितंबर तक भले ही कोई पेनाल्टी नहीं ली जाएगी, पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। वहीं, 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच संपत्तिकर भुगतान करने पर 1.5% की पेनाल्टी देनी होगी।
निगम ने स्पष्ट किया है कि हर दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सभी अंचलों में टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। छुट्टी का दिन हो या रविवार, टैक्स जमा करने में कोई बाधा नहीं होगी। यह कदम खास तौर पर उन नागरिकों के लिए उठाया गया है जो कार्यदिवसों में व्यस्त रहते हैं।
डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी दी है। निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in एवं https://pmcptax.bihar.gov.in/ pmc/public पर जाकर संपत्तिकर का भुगतान आसानी से किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए PMC ने WhatsApp चैटबॉट सेवा (9244474494) शुरू किया है, जिससे करदाता चैट के माध्यम से भी संपत्तिकर जमा कर सकता हैं। यह सुविधा खासकर तकनीकी रूप से सहज नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है।
अब तक हजारों करदाता इस छूट का लाभ ले चुके हैं। निगम की यह योजना कर संग्रहण में पारदर्शिता बढ़ाने और लोगों को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करने की दिशा में अहम साबित हो रहा है।
