निबंधन कार्यालयों में दस्तावेजी कार्य के दौरान छोटे बच्चों के साथ आने वाली माताओं को राहत मिलेगी। बिहार सरकार के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने राज्यभर के निबंधन कार्यालयों में “बेबी केयर रूम (शिशु देखभाल कक्ष)” और “वातानुकूलित प्रतीक्षालय” की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करना है।
अब तक सरकारी दफ्तरों में महिलाओं और छोटे बच्चों की सुविधा पर खास ध्यान नहीं दिया जाता था, जिससे अक्सर माताओं को सार्वजनिक स्थलों पर असुविधा होती थी। लेकिन अब निबंधन कार्यालयों में दस्तावेजों की प्रक्रिया के दौरान वे अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेगी या उन्हें सुरक्षित स्थान पर सुला सकेगी। यह एक सशक्त और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
महानिरीक्षक निबंधन रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में, विशेषकर ठाकुरगंज अवर निबंधन कार्यालय सहित कई स्थानों पर पहले ही शिशु देखभाल कक्ष स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह सुविधा सभी प्रमुख निबंधन कार्यालयों में उपलब्ध कराई जाएगी।
केवल बेबी केयर रूम ही नहीं, नागरिकों को गर्मी और उमस से राहत देने के लिए एसी वेटिंग हॉल भी बनाया जा रहा है। इससे लंबी कतारों और प्रतीक्षा के दौरान लोगों को बेहतर अनुभव मिलेगा। खासतौर पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा काफी सहायक साबित होगी।
यह पहल केवल सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी तंत्र की नारी सशक्तिकरण और पारिवारिक संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक, जहां महिलाओं को कई बार सार्वजनिक स्थलों पर असहजता का सामना करना पड़ता है, वहां यह बदलाव सकारात्मक असर डालेगा।
इस नई सुविधा की सामाजिक स्तर पर काफी सराहना हो रही है। महिलाओं ने इसे एक व्यावहारिक और सहायक निर्णय बताया है जो सरकारी सेवाओं में एक मानवीय दृष्टिकोण को उजागर करता है।
