बिना मेमोग्राफी के कुछ ही मिनटों में ‘आई-ब्रेस्ट’ डिवाइस से पता चलेगा ब्रेस्ट कैंसर

Jitendra Kumar Sinha
0

 


ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में एक गंभीर और तेजी से बढ़ने वाला रोग है, जिसका शुरुआती स्तर पर पता लगना जीवनरक्षक साबित हो सकता है। परंतु अब एक नई तकनीक की मदद से इस जानलेवा बीमारी का समय रहते आसानी से पता लगाया जा सकता है, वह भी बिना किसी दर्द, रेडिएशन या भारी-भरकम उपकरणों के।

गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की गुजरात इकाई ने 'आई-ब्रेस्ट डिवाइस' नामक एक अभिनव तकनीक को अपनाया है, जिससे केवल 10 से 15 मिनट में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच किया जा सकता है। यह डिवाइस इतना हल्का और पोर्टेबल है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और यह मोबाइल फोन से जुड़कर काम करता है। इससे ब्रेस्ट की छोटी से छोटी गांठ को भी आसानी से पहचाना जा सकता है।

रेडक्रॉस के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रकाश परमार के अनुसार, इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके उपयोग में मेमोग्राफी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जहां मेमोग्राफी एक महंगी, समय लेने वाली और कई बार असहज प्रक्रिया होती है, वहीं आई-ब्रेस्ट डिवाइस बिना किसी दर्द के, त्वरित और सहज जांच प्रदान करता है।

अब तक इस डिवाइस से 700 महिलाओं की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7 प्रतिशत यानि लगभग 45 महिलाओं में कैंसर की शंका जताई गई है। इन महिलाओं को आगे की विशेषज्ञ जांच के लिए रेफर किया गया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि यह तकनीक कितनी उपयोगी और संवेदनशील है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो गांवों या दूरदराज के क्षेत्रों में रहती हैं, जहां आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

आई-ब्रेस्ट डिवाइस से प्रारंभिक स्तर पर कैंसर का पता लगाना संभव हो सका है, जिससे इलाज जल्द शुरू किया जा सकता है और मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। यह पहल खासकर ग्रामीण भारत में महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, जहां जागरूकता और संसाधनों की कमी के कारण ब्रेस्ट कैंसर देर से पकड़ में आता है।

इस तकनीक के जरिए अब कैंसर की जंग को पहले चरण में ही लड़ा जा सकता है, वह भी सस्ती, सरल और सुरक्षित तकनीक के साथ। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह डिवाइस पूरे भारत में व्यापक स्तर पर इस्तेमाल में लाया जाएगा। नारी स्वास्थ्य की दिशा में यह एक साहसी और प्रशंसनीय कदम है, जो हजारों जिंदगियों को बचाने की क्षमता रखता है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top