उमा कांजीलाल बनीं इग्नू की पहली महिला कुलपति

Jitendra Kumar Sinha
0




देश के उच्च शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ है जब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने चार दशकों के इतिहास में पहली बार किसी महिला को कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर उमा कांजीलाल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो न केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि है, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व की दिशा में एक प्रेरक कदम भी है।

इग्नू की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी और तब से लेकर अब तक विश्वविद्यालय का नेतृत्व पुरुषों के हाथों में रहा। प्रो. कांजीलाल की नियुक्ति इस पारंपरिक ढांचे को तोड़ने वाली साबित हुई है। यह निर्णय उच्च शिक्षा में लैंगिक समानता को नया आयाम देने वाला है।

प्रोफेसर उमा कांजीलाल को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह इग्नू में डिजिटल शिक्षा और नवाचार की दिशा में कई बड़े बदलावों का नेतृत्व कर चुकी हैं। उन्होंने संस्थान में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अगुवाई की, जिससे लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्ता-युक्त शिक्षा सुलभ हुई।

प्रो. कांजीलाल ने तकनीकी परिवर्तन को शिक्षा प्रणाली में समाहित करने की दिशा में कई अग्रणी कार्य किए हैं। उन्होंने ऑनलाइन पाठ्यक्रम, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और वर्चुअल क्लासरूम की नींव रखी, जिससे इग्नू आज डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है।

उनकी नियुक्ति देश की उन अनगिनत महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा और प्रशासन में उच्च पदों तक पहुंचने का सपना देखती हैं। यह नियुक्ति केवल एक पद का परिवर्तन नहीं है, बल्कि यह भारत की शैक्षणिक संस्कृति में बदलाव का संकेत भी है।

कुलपति के रूप में प्रो. कांजीलाल का लक्ष्य है कि इग्नू को वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित किया जाए। वह नवाचार, शोध और समावेशी शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कर रही हैं। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय से यह उम्मीद किया जा रहा है कि यह नई ऊंचाइयों को छुएगा।

उमा कांजीलाल की यह नियुक्ति भारतीय शिक्षा जगत में न केवल एक ऐतिहासिक निर्णय है, बल्कि यह बदलाव, समानता और नवाचार का प्रतीक भी है। उनके नेतृत्व में इग्नू निश्चय ही एक नए युग की ओर अग्रसर होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top