अहमदाबाद से द्वीघा जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7966 को बुधवार सुबह टेकऑफ से ठीक पहले उस वक्त रोकना पड़ा जब उसके एक इंजन में आग लगने की सूचना मिली। घटना अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। टेकऑफ रोल के दौरान पायलटों को इंजन से संबंधित फायर अलर्ट मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत 'मेडे कॉल' देकर टेकऑफ प्रक्रिया को रोक दिया और आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत विमान को सुरक्षित रूप से रोका गया।
विमान में लगभग 70 यात्री सवार थे। एयरलाइन और एयरपोर्ट की टीम ने तुरंत रेस्पॉन्ड किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें दूसरी उड़ान से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्हें होटल ठहराव और खानपान की सुविधा भी दी गई है।
इंडिगो ने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी खराबी थी और इंजन में आग वास्तव में नहीं लगी थी, बल्कि संकेतक में समस्या आई थी। हालांकि, विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक उड़ान नहीं भरेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। DGCA यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कहीं रखरखाव में कोई चूक तो नहीं हुई और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति कैसे रोकी जा सकती है।
हाल के महीनों में इस तरह की तकनीकी खामियों के कई मामले सामने आए हैं, जिससे विमानन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। हालांकि, इस घटना में पायलटों की सतर्कता और एयरलाइन की त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। यात्रियों की जान बचाना सर्वोपरि था और इसमें कोई कोताही नहीं बरती गई।
