जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर जताई नाराज़गी, बोला– NDA में “कोएलिशन धर्म” का रखें ख्याल

Jitendra Kumar Sinha
0


 

केंद्रीय मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के बयानों पर आज कड़ी प्रतिक्रिया दी। चिराग ने हाल ही में बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा था और एल्गर हत्या, व्यापारी हत्याओं को लेकर सवाल उठाए थे।


मांझी ने कहा कि NDA गठबंधन में शामिल सभी नेताओं को “कोएलिशन धर्म” का पालन करना चाहिए – मतलब गठबंधन के भीतर सद्भाव बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने चिराग पर अप्रत्यक्ष तौर पर तंज कसा, कहा कि अगर कोई गठबंधन में रहते हुए ही उसकी रीति-नीति (जैसे “खट्‌टी-मीठी बातें”) सवाल खड़े करेगी, तो वह ‘गठबंधन धर्म’ के खिलाफ है। मांझी ने साफ कहा, “ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश करेंगे तो हम बोलेंगे।”


मांझी ने यह भी बताया कि NDA में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं, और उन्होंने लालू राज पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसमें अपराधियों और पीड़ितों के बीच समझौते होते थे। मांझी की यह प्रतिक्रिया चिराग के सवालों पर आई है, जिसमें चिराग ने पूछा था कि बिहार पुलिस कब कानून-व्यवस्था संभाल पाएगी और हत्याओं को रोक पाएगी।


यह घटनाक्रम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आया है। चिराग पिछले साल की तरह ही NDA के भीतर खुद की अलग भूमिका बनाने की ठान चुके हैं। मांझी की यह चेतावनी संकेत देती है कि गठबंधन में कहीं खिंचाव उभर सकता है, खासकर जब सीट बंटवारे और रणनीतिक दिशा जैसे मुद्दे गरम हो रहे हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top