तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान: महुआ से लड़ेंगे चुनाव, चाहे RJD टिकट मिलें या नहीं

Jitendra Kumar Sinha
0

 




बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद और लालू परिवार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की हाई-प्रोफाइल घोषणा की है—चाहे उन्हें पार्टी से टिकट मिले या नहीं।


उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर राजद उनको महुआ सीट पर टिकट नहीं देती, तो वे उसी सीट से स्वतंत्र (इंडिपेंडेंट) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप ने प्रेस वार्ता में بتایا कि “महुआ के लोग चाहते हैं कि मैं वहीं से चुनाव लड़ूं। अगर पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो भी मैं महुआ से ही मैदान में उतरूँगा।” 


तेजप्रताप यादव ने यह निर्णय उस सीट को लेकर लिया है, जहां उन्होंने 2015 में जीत हासिल की थी और 2020 तक मंत्री के रूप में काम किया था। वर्तमान में वह उस क्षेत्र के लिए मेडिकल कॉलेज, सड़कों और जिला बनाए जाने जैसी घोषणाएँ कर चुके हैं। 


महुआ से जुड़े उनके कार्यों और जनता के भरोसे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका "अक्षत्व रूपक" है—वह जनता की इच्छा के अनुसार लड़ेंगे, चाहे राजद से हो या स्वतंत्र रूप से।


इस चुनावी घोषणा के साथ-साथ तेजप्रताप ने “टीम तेजप्रताप यादव” नामक आउटरीच अभियान भी शुरू किया है, ताकि सीधे जनता से जुड़कर उनकी आवाज़ सुनी जा सके।


यह कदम लालू–रविदेवी परिवार और राजद को एक नई चुनौती देता है, क्योंकि तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top