उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू: चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा

Jitendra Kumar Sinha
0

 



भारत में उपराष्ट्रपति पद का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और चुनाव आयोग ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 तक है, लेकिन नए चुनाव की प्रक्रिया 2025 में प्रारंभ की जा रही है क्योंकि संवैधानिक प्रक्रियाओं में समय लगता है और कई प्रशासनिक व्यवस्थाओं को पहले से सुलझाना होता है।


सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है, जिसमें नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतदान की तिथियां तय की जाएंगी। उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य शामिल होते हैं। यह चुनाव गोपनीय मतदान द्वारा संपन्न होता है और इसमें एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का प्रयोग किया जाता है।


पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही रणनीति बनाकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं। राजनीतिक समीकरणों, गठबंधनों और संसद में सांसदों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार तय किए जाते हैं। इस बार भी यह चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है क्योंकि 2024 के आम चुनावों के बाद संसद का स्वरूप काफी बदला है।


संसद के मॉनसून सत्र के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। संभावना है कि अगस्त या सितंबर 2025 में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि सभी राजनीतिक दल इस संवैधानिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन सुनिश्चित करेंगे।


इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम जनता से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक की निगाहें लगी हुई हैं। कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति – यह सवाल अभी अनुत्तरित है, लेकिन जल्द ही इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top