बिहार की राजनीति में बयानबाजी का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने रविवार को एक तीखा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा — "जंगल राज के परम परमेश्वर की कृपा से जंगल राज के महाराज ने अपने युवराज को आदेश दे दिया है कि, बेटा ललटुनवा हम तो सिर्फ चारा खइले रहीं, तू भाईचारा खा जईहे।" मांझी ने इस व्यंग्य के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पुराने जंगलराज की याद दिला दी। उन्होंने इशारों में कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद चारा घोटाले के लिए कुख्यात हुए, उसी तरह तेजस्वी यादव अब बिहार के भाईचारे को लीलना चाहते हैं। उन्होंने जोड़ा कि बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी शासनकाल में जो जंगलराज कायम था, उसमें कांग्रेस की भी पूरी हिस्सेदारी थी। उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार और बिहारियों को जिन हालात से गुजरना पड़ा, वह कांग्रेस और राजद की मिलीभगत का नतीजा था।
इस बयान से कुछ ही समय पहले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा करते हुए बिहार में गुंडा राज की बात कही थी। इसके जवाब में मांझी ने यह टिप्पणी करते हुए लालू यादव पर पलटवार किया। बिहार चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक पार्टियों के बीच यह जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है और नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट अब सीधी लड़ाई का ज़रिया बन गए हैं।
