पटना की सड़कों पर दौड़ेगी - पहली “ओपन डबल डेकर बस”

Jitendra Kumar Sinha
0

 


 

बिहार की राजधानी पटना अब पर्यटकों के लिए एक और नई सौगात लेकर तैयार है। मंगलवार को शहर में पहली “ओपन डबल डेकर बस” पहुंच गई है और जल्द ही इसे पर्यटकों की सेवा में उतार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने पिछले वर्ष इस बस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया था ताकि पटना में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। अब सितंबर से लोग गंगा किनारे बनी जेपी गंगा पथ पर इस खास बस से सैर कर सकेंगे।

इस डबल डेकर बस की खासियत यह है कि यह दीघा घाट से कंगन घाट तक करीब 15.5 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह रूट पूरी तरह से गंगा किनारे बना है, जहां से पर्यटक गंगा नदी और शहर की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे।

इसका किराया मात्र 100 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। यात्रियों की डिमांड पर नाश्ता पैकेट भी उपलब्ध होगा। यह बस औसतन 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी, जिससे पर्यटक आराम से गंगा दर्शन कर सकेंगे।

यह बस 40 सीटों वाली है, जिसमें नीचे 20 और ऊपर 20 सीटें होंगी। बस का ऊपरी हिस्सा ओपन रहेगा ताकि यात्री खुली हवा और सुंदर नजारों का आनंद उठा सकें।

खास सुविधाओं में शामिल हैं आरामदायक सीटें, माइक्रोवेव और फ्रिज, एयर कंडीशनिंग, बाथरूम की सुविधा, पैनिक बटन किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क की व्यवस्था। इन सुविधाओं के चलते यात्रियों को विदेशों जैसी टूरिस्ट बस यात्रा का अनुभव मिलेगा।

पर्यटन निगम ने बताया है कि फिलहाल बस सेवा को शाम के समय शुरू करने की योजना है। पर्यटक ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कराकर सैर का आनंद ले सकेंगे। गंगा किनारे ढलते सूरज के साथ इस बस की यात्रा पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बनेगी।

जेपी गंगा पथ को एक बड़े टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक अब सिर्फ कार या बाइक से ही नहीं बल्कि डबल डेकर बस में बैठकर भी गंगा किनारे घूमने का आनंद ले सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पटना की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

पटना में ओपन डबल डेकर बस सेवा का शुभारंभ राजधानी के लिए एक अनूठी पहल है। यह न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि शहरवासियों को भी गंगा दर्शन का एक नया और यादगार अनुभव देगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बस आने वाले समय में पटना की पहचान बन सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top