बिहार की राजनीति में बड़ा धमाका करते हुए तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ रखा है। आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद से ही तेज प्रताप लगातार अलग राह तलाश रहे थे और अब उन्होंने औपचारिक तौर पर नई पार्टी लॉन्च करके परिवार और दल दोनों को सीधी चुनौती दे दी है।
तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों की आवाज़ बनेगी और युवाओं को राजनीति में नई दिशा देगी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यह पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय रूप से उतरेगी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी को लेकर चुनाव आयोग में पहले ही दस्तावेज जमा कराए जा चुके हैं और अब इसे तेज प्रताप की अगुवाई में नए तेवर और नए अंदाज़ में पेश किया जा रहा है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि लालू परिवार के भीतर लंबे समय से चली आ रही खींचतान का यह बड़ा नतीजा है। जहां तेजस्वी यादव विपक्षी राजनीति में राहुल गांधी के साथ खड़े होकर खुद को अगले मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं तेज प्रताप ने अपने अलग राजनीतिक मंच के जरिए सीधे-सीधे संकेत दिया है कि वह सिर्फ “लालू के बेटे” बनकर राजनीति नहीं करना चाहते।
इस ऐलान के साथ ही बिहार की चुनावी तस्वीर और उलझ गई है। अब सवाल यह है कि क्या तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल राज्य की राजनीति में कोई ठोस पकड़ बना पाएगी या यह सिर्फ सियासी शोर तक ही सीमित रह जाएगी।
