भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया “एक्स” पर एक अस्पष्ट लेकिन तीखा संदेश पोस्ट किया — “ये होता है स्ट्राइक रेट” — जिसमें उन्होंने चिराग पासवान की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया। उन्होंने चिराग का नाम नहीं लिया, लेकिन यह संकेत दिया कि एनडीए के भीतर अंदरूनी कलह बढ़ गई है।
गिरिराज सिंह ने बिहार की 2010 की विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भाजपा और जेडीयू ने बेहतर स्ट्राइक रेट (जीत दर) दिखाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस बार भी अपने पारंपरिक वोट बैंक को खोना नहीं चाहती।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह पोस्ट भाजपा के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करने जैसा है — खासकर चिराग पासवान और उनकी पार्टी LJP के साथ। यह संकेत देता है कि NDA गुट में संतुलन बनाने का काम आसान नहीं होगा, और गठबंधन के अंदर हिंदुत्व, जातीयता और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बीच जद्दोजहद जारी है।
