भारत में 14 अक्टूबर 2025 को प्रसारित एक समाचार के अनुसार, मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्तों की बात कही और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
ट्रंप ने मंच पर खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की ओर इशारा करते हुए कहा, “भारत एक महान देश है, उसके शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, और उसने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे।”
जवाब में शहबाज़ शरीफ ने सिर हिलाया और “हाँ” कहा, जिससे वहाँ मौजूद लोगों में हल्की सी हँसी और हल्की तरही पैदा हो गई। शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सीज़फ़ायर में उनका हस्तक्षेप रहा, जबकि भारत ने इसे इस तरह के किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है और कहा कि यह दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधी बातचीत से हुआ था।
भारत ने सम्मेलन में अपनी उपस्थिति विदेश राज्य मंत्री किर्ति वर्धन सिंह के माध्यम से दर्ज कराई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत इस ऐतिहासिक शांति समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि यह क्षेत्र में स्थिर शांति लेकर आएगा।मोदी सरकार ने ट्रंप के गाजा युद्ध विराम की पहल की सराहना की और उन बचे हुए 20 बंधकों की रिहाई का ज़िक्र किया जो लंबे समय तक बंदी बनाए गए थे।
