पटना के तारामंडल परिसर में 27 जून से 29 जून तक बिहार रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपो 2025 का आयोजन होगा, जिसमें सौर ऊर्जा और अन्य नवाचारों की प्रस्तुति की जाएगी। यह एक तीन दिवसीय इवेंट है जिसमें देशभर की प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी और नवीनतम उपकरण, सेवाएँ एवं तकनीकी समाधान प्रदर्शित करेंगी।
इस एक्सपो का उद्देश्य बिहार में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देना और राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करना है। इसमें सोलर पैनल, इन्वर्टर, बायोगैस सिस्टम, ईवी-चार्जिंग सहित विविध तकनीकों की प्रदर्शनियाँ होंगी। देश–विदेश की कंपनियों के बीच साझेदारी, निवेश विवरण और नेटवर्किंग की संभावनाएँ भी उमड़ेंगी ।
बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन इस आयोजन का मुख्य आयोजक है और इसे राज्य के स्वच्छ ऊर्जा मिशनों के समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाला यह मंच ऊर्जा क्षेत्र के हितधारकों, नीति निर्माताओं और प्रेरक विचारधाराओं को एक साथ लाएगा।
