बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिलने से राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है। यह धमकी एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए आई, जिसमें लिखा था, “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा। सच बोल रहा हूँ।” यह धमकी एक अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई थी और यह संदेश सम्राट चौधरी के एक समर्थक को प्राप्त हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गए हैं। अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से धमकी भेजी गई, उसे ट्रैक किया जा रहा है और उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह नंबर ट्रूकॉलर पर 'विक्रम यादव' के नाम से जुड़ा पाया गया है।
सम्राट चौधरी ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और विकास के कार्यों में पूरी तरह लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “जिसको जो करना है कर ले, हम अपने काम में लगे हैं। बिहार की जनता जानती है कि हम जिम्मेदारी से काम करते आए हैं।”
इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सम्राट चौधरी को पहले से ही J–प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें NSG कमांडो समेत 55 से अधिक प्रशिक्षित जवान शामिल होते हैं। इस धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और यह जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश या राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं है।
यह मामला न केवल बिहार की राजनीति में हलचल का विषय बन गया है, बल्कि एक बार फिर से नेताओं की सुरक्षा और राजनीतिक माहौल की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
